Home » ताज्या बातम्या » जलगाँव पुलिस से मुलाकात की और परिवार द्वारा दिए गए 2 मुख्य आरोपियों की गिरफतारी और उनपर होने वाली कार्रवाई में देरी का जवाब माँगा।

जलगाँव पुलिस से मुलाकात की और परिवार द्वारा दिए गए 2 मुख्य आरोपियों की गिरफतारी और उनपर होने वाली कार्रवाई में देरी का जवाब माँगा।

Trending Photos

जळगाव धुळे व नंदुरबार जिल्ह्यातील परिवहन विभागाचे अधिकारी स्वस्त आणि जनता त्रस्त ? अनधिकृत टू व्हीलर विक्रेत्यांचा गोरख धंदा – गणेश कौतिकराव देंगे ची वरिष्ठ अधिकाऱ्यांकडे दिली लेखी तक्रार

ANKUSH TV18 NEWS NETWORK

जामनेर में सुलैमान के परिवार से मुलाक़ात की, जिसे सिर्फ़ दूसरी मज़हब की लड़की से बात करने पर कट्टरपंथियों ने उसके परिवार के सामने बेरहमी से मार डाला। मैंने उनके परिवार से उनका दुख बांटने की कोशिश की। एक पिता की आँखों में अपने जवान बेटे को नफ़रत की आग में खोने का दर्द देखा और उसके माँ की सिसकियों में बेबसी देखी। शोकग्रस्त परिवार को मैंने भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद उनके साथ है।

जलगाँव पुलिस से मुलाकात की और परिवार द्वारा दिए गए 2 मुख्य आरोपियों की गिरफतारी और उनपर होने वाली कार्रवाई में देरी का जवाब माँगा।

कोई भी मरा हुआ बेटा वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन शोकग्रस्त परिवार के लिए मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूँ कि सुलैमान के परिवार को 25 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता दी जाए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दोषी छूट न पाए, SIT का गठन कर दोषियों पर MCOCA के तहत कार्रवाई की जाए।

राज्य में सत्ता के लिए फैलायी जा रही नफ़रत, नफ़रत भरी भाषणबाज़ी से सीधे हेट क्राइम तक पहुँच रही है। मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी से मांग करता हूँ कि नफ़रत के ख़िलाफ़ क़ानून बनाया जाए और उनके मंत्रियों को मुसलमानों के खिलाफ़ ज़हर फैलाने पर पाबंदी लगाई जाए।

आज राज्य को सबसे ज़्यादा ज़रूरत नफ़रत के खिलाफ़ क़ानून बनाने की है। जब तक हेट स्पीच नहीं रुकेगी, हेट क्राइम भी नहीं रुकेगा।

बातमी शेअर करने करिता क्लिक करा

Author Box

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

advertisment

अंकुश टीव्ही 18 न्यूज चॅनल यूट्यूब ला LIKE ,SHARE AND SUBCRIBE करा