Ankush tv18 news network
Delhi


सोमवार (6 अक्टूबर 2025) को सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India – CJI) बी. आर. गवई की ओर जूता फेंकने की कोशिश की।
जिसमे आरोपी: राकेश किशोर नामक एक 71 वर्षीय वकील ने सुप्रीम कोर्ट का कोर्ट नंबर 1, सुनवाई के दौरान।
वकील ने कहा की वह खजुराहो मंदिर परिसर में भगवान विष्णु की मूर्ति की बहाली से संबंधित एक पिछली सुनवाई में CJI गवई की कुछ टिप्पणियों से नाराज़ था। उसने चिल्लाते हुए यह भी कहा, “सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान।” कोई गवई वकील वाले किसी राकेश किशोर पर जूता फेका होता तो क्या परिणाम होता सोचियेगा जरूर…
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत वकील को हिरासत में ले लिया और उसे कोर्ट से बाहर ले गए। CJI गवई पर जूता नहीं गिरा और वह शांत रहे तथा उन्होंने सुनवाई जारी रखने को कहा। CJI गवई ने वकील के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी वकील को रिहा कर दिया। हालांकि, बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने इस कृत्य को अदालत की गरिमा के विरुद्ध मानते हुए तुरंत प्रभाव से वकील राकेश किशोर का प्रैक्टिस लाइसेंस निलंबित कर दिया है। !